Donate only if you think it will surly come to you in another way.

43%
  • #

    $ 0 Total

  • #

    $ 0 Collected

  • #

    0 Donors

  • #

    2023-03-24

  • Moments of Contribution may and more....

  • SET 1

    You are feeling Blissful as no cause of it.

  • GET 2

    In the Memory of Loving one Whose energy may assign power.

  • LET 3

    You celebrate your birthday, spread your love in this way...

ESSENTIAL IMPACTFUL AWARENESS WAYS..

To aware the students/beneficiaries regarding environment and their surroundings in several fields in different ways for their confident life.

#
EDUCATION
#
ART
#
CULTURE

Education can do everything..

Teaching and Training using Technology.

#

ABCD Program

Arbitrary Basic Concept Development Program - Up to high school.

#

Handicraft Trainings Schemes

Skill Development Program - In different schemes and trades

#

Computer Education Program

Diploma, Certificate and Computer Awareness Programs

#

Art and Culture

Curricular activities as component of Personality Development

Special Moments

Inside took wow less pounded massive melodiously the.

#
Vande Matram Song Launching...
Inaugurated by - L.A. Sp. Shri P C Agarwal, Dr Preetam Bhartwan , and Mr Ram Chandra Bhatt
#
Launching of Magazine of DREAMS Society
In occasion of opening of Training, DREAMS Magazine Launching , at Saudi, Tihari Garhwal
#
Inauguration of Chamba Branch
Inaugurated by - Social Welfare Officer , Mr Kishan Singh Chauhan, as DREAMS Training Centre
#
Heera Award Ceremony 2018
One of Awardee, Padmashree Dr Preetam Bhartwan , on his special contribution in Folk Culture of Uttarakhand

LATEST NEWS

Inside took wow less pounded massive melodiously the.

कार्य का निरिक्षण एवं  विशेषज्ञ द्वारा उन्नत प्रशिक्षण-
2023-12-03
कार्य का निरिक्षण एवं विशेषज्ञ द्वारा उन्नत प्रशिक्षण-
विशेषज्ञ जनकी देवी के साथ प्रशिक्षण स्थल पर भ्रमण-

दिनांक 12 मार्च 2023 को ग्राम पंचायत जामणी टिहरी गढ़वाल में शिल्पी ग्राम योजना के अंतर्गत कताई बुनाई प्रशिक्षण कार्यक्रम में विशेषज्ञ के रूप में उत्तरकाशी डुंडा से श्रीमती जानकी देवी जी को आमंत्रित किया गया। वहां उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों द्वारा क़ी गई बुनाई एवं उनके द्वारा बनाई सामग्री का अवलोकन किया एवं मास्टर ट्रेनर एवं प्रशिक्षणार्थियों को कुछ और नई तकनीकी सिखाते हुए उनमें एक नई रूचि का संचार किया। संस्था की मास्टर ट्रेनर श्रीमती रुकमणी देवी, मुख्य कोऑर्डिनेटर श्री मुकेश नौटियाल, ग्राम प्रधान श्रीमती पिंकी देवी ग्राम संयोजक श्री सुरेंद्र सिंह आदि लोग भी उपस्थित थे....

ऊनी प्रशिक्षण कार्यक्रम
2022-12-24
ऊनी प्रशिक्षण कार्यक्रम
टिहरी जिले के सौड़ी गाँव में ऊनी प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारम्भ..

केंद्र सरकार की ओर से स्वरोजगार योजना से जोड़ने के लिए चलाए जा रहे शिल्पी ग्राम (अनु०जा०) योजनान्तर्गत ड्रीम्स संस्था द्वारा कताई बुनाई प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम से युवा अपना स्वरोजगार और मास्टर ट्रेनर के रूप में कार्य कर सकते है। ड्रीम संस्था के जिला कोऑर्डिनेटर श्री अमित भट्ट ने बताया कि प्रशिक्षण के लिए 42 युवक-युवतियों ने आवेदन किया है। विगत दिवस शुक्रवार को टिहरी जिले के जौनपुर ब्लाक के ग्राम सौड़ी (बंगार) में बहुउददेशीय वित्त एवं विकास निगम के माध्यम से डेवलपमेंट इन रूरल इम्बासमेंट एण्ड मोटिवेशन सोसाइटी (ड्रीम्स), चम्बा की ओर से प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वित्त एवं विकास निगम के सहायक समाज कल्याण अधिकारी नवीन रावत जी, विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती रीना बंगारी प्रधान ग्राम पंचायत सौड़ी (बंगार), ड्रीम संस्था के जिला कोऑर्डिनेटर श्री अमित भट्ट , श्री लखीराम जी, मास्टर ट्रेनर श्रीमती सावित्री देवी, ग्राम संयोजक एवं सभी ग्रामीण उपस्थित रहे।

देशभक्ति गढ़वाली गीत बंदे मांतरम्
2022-08-05
देशभक्ति गढ़वाली गीत बंदे मांतरम्
ड्रीम्स ने लांच किया उत्तराखंड का पहला देशभक्ति गढ़वाली गीत बंदे मांतरम्,कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और पदमश्री प्रीतम भरतवाण ने किया लोकार्पण

डेवलपमेंट इन रूरल एम्बॉसमेंट एंड मोटिवेशन सोसाइटी ‘ड्रीम्स‘ ने पांच अगस्त को पहले गढ़वाली देशभक्ति गीत की लांचिंग की। गीत का लोकार्पण कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, जागर सम्राट पदमश्री प्रीतम भरतवाण ने किया। इस मौके पर उत्तराखंड फ़िल्म इंडस्ट्रीज से जुड़े कलाकरों के साथ ही गणमान्य लोग व गीत से जुड़े कलाकार मौजूद थे। इस गीत को संस्था के यू-ट्यूब चौनल एसपीसी पर देखा जा सकता है। इस दौरान फ़िल्म निर्माण के साथ ही समाजसेवा में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले ब्यक्तियों को भी समान्नित किया गया। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने ड्रीम्स संस्था के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा उत्तराखंड सरकार लोकसंस्कृति के संरक्षण और संवर्धन को लेकर लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा मुझे उत्तराखंड की लोकसंस्कृति बोली-भाषा से बेहद लगाव है। विधानसभा अध्यक्ष के कार्यकाल के दौरान मैने पहली बार विधानसभा में बोली भाषा समिति का गठन किया। एक बार जब मैं कश्मीर गया वहां लोगो को अपनी बोली भाषा में बात करते देखकर बहुत प्रसनता हुई। हमें भी अपनी बोली भाषा के लिए समर्पित होने की आवश्यकता है। उत्तराखंड के कलाकारों को अधिक से अधिक अवसर प्राप्त हो इसलिए हमने फिल्म नीति को सरल बनाया है पिछले 5 सालों में उत्तराखंड राज्य में बॉलीवुड, हॉलीवुड, दक्षिण भारतीय फिल्मों के साथ ही अन्य भाषाओं की फिल्मों की शूटिंग हुई है, जो अभी भी लगातार जारी है। इन फिल्मों के माध्यम से बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों को रोजगार मिला है। कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा नई फिल्म नीति में निवेशकों से लेकर कलाकारों तक के प्रोत्साहन के लिए कई प्रावधान किए गए हैं। उत्तराखंड में फिल्मों, वेब सीरीज़, टीवी सीरियलों की शूटिंग के लिहाज़ से बेहतरीन लोकेशनें होने के कारण राज्य फिल्म मेकरों की पहली पसंद बनता जा रहा है। यही कारण है कि हर साल उत्तराखंड में बनने वाली फिल्मों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। पिछले 6 सालों के आंकड़े देखें तो दस गुना का इज़ाफा साफ नज़र आ रहा है। कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा हम कोशिश कर रहे हैं कि फिल्म मेकर्स को परमिशन आदि के लिए भटकना न पड़े। फिल्म सिटी का निर्माण भी प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर इसके लिए ज़मीन खोजी जा रही है। फिल्म सिटी बनने के बाद यहां बूम आने की संभावना है। फिल्म मेकर्स को एक ही जगह सारी सुविधाएं मिलेंगी। कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा लगाने का आह्वान किया है। मेरी आप सभी से अपील है कि हम सब अपने घरों में तिरंगा जरूर लगाएं। पदमश्री प्रीतम भरतवाण ने कहा कि संस्कृति को प्रचारित और प्रसारित किये जाने के लिए किया जा रहा प्रयास सराहनीय है। इससे कई अन्य नये गायकों और कलाकारों को मंच और प्रोत्साहन मिलेगा। आज उत्तराखंड की संस्कृति और सभ्यता का संरक्षण और संवर्द्धन किये जाने की जरूरत है। ड्रीम संस्था के सचिव दीप प्रकाश नौटियाल ने बताया कि उत्तराखंड की संस्कृति के प्रचार प्रसार के लिए एक गढ़वाली देशभक्ति गीत का ऑडियो वीडियो लांच किया गया है। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत वन्दे मातरम राष्ट्रगीत को गाने व हमेशा याद रखने को प्रेरित करने के सन्दर्भ में है। यह गीत उभरते गायक कार्तिक नौटियाल एवं सुप्रसिद्ध गायिका मीना राणा ने गाया है। कोरस एवं सहगयिकाओं के रूप में हिमानी एवं शिवानी ने गाया है। इसके लिए संस्था ने अपना एक यूट्यूब चौनल भी बनाया है जो ड्रीम्स प्रोडक्शन्स एसपीएस नाम से है। उन्होंने कहा कि यूू-टयूब चौनल का उद्देश्य उत्तराखंड की संस्कृति व बोली भाषा का प्रचार प्रसार करना, युवा कलाकारों के लिए मंच प्रदान करना, अपनी बोली-भाषा को महत्व देना और सम-सामायिक विषयों को महत्व देना है। इस मौके पर गायिका मीना राणा, निर्माता दीपक नौटियाल, मंच संचालन गंभीर सिंह जयाड़ा, संगीतकार संजय कुमोला, वरिष्ठ पत्रकार चन्द्रवीर गायत्री, निर्देशक प्रदीप भंडारी, निर्देशक कांता प्रसाद, अभिनेता दीपक रावत, लेखक सुरेश स्नोही, नृत्य निर्देशक अजय भारती, नृत्य निर्देशक विजय भारती, वरिष्ठ गायक मणिभारती, उफतारा महामंत्री डा अमर देव गोदियाल, नीलम नौटियाल सहित अन्य गणमान्य लोग व कलाकार उपस्थित थे। इस मौके उत्तराखंड की लोकसंस्कृति और संबर्धन में जुटे कलाकारों को सम्मानित भी किया गया।

OUR MEMBERS

DREAMS Members

  • #
    Mr Shivam
  • #
    Dr C P Painuly
  • #
    Mrs Deepa Rani Rawat Rana
    Office Assistance Power Transmission Corporation Uttarakhand Ltd. Deharadun, Uttarakhand
  • #
    Shivam Mittal 12345
    146 subhash Nagar
  • #
    shiavm mittal
  • 01 Mar
    new card
    • Dehradun, Rishikesh
    • /
    • 12:00 AM
  • 22 Feb
    ererer
    • Bilkhet, Pauri Garhwal
    • /
    • 12:00 AM

Message

  • #

    DREAMS i.e. Development in Rural Embossment And Motivation Socirty, was formed on 2 March 2005, in which the main objective was to set education, till that time there was nothing satisfactory because there was no experience, just say that all were shining but seeing,the public awareness campaign, Computer training, plantation programs, regional culture upliftment,various training programs for the economically weaker sections, etc. were being conducted, so it was good. While money is needed to carry out any task, and in the beginning, only charity remains an important source to earn money, but the tendency of hesitation stops the speed of this source, yet limited resources and complex geographical Under the circumstances, the tremendous effort made by the Institution is praiseworthy. I hope that the entire team of the organization will earnestly take this sacred work of social service to its end. jj .

    Thank you. Dr C P Panuli

Our Partners

  • #
  • #
  • #
  • #